राजस्थान: बीकानेर में व्यापारी से विवाद के बाद पानी की टंकी पर चढ़ा किसान

बीकानेर अनाज मंडी में व्यापारी से झगड़ा होने पर रूठा किसान पानी की टंकी पर चढ़ कर मारपीट के आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग रखी मौके पर पहुंची पुलिस उसे उतारने के लिए समझाइश कर रही है।

calender

संवाददाता-संदीप जोशी, बीकानेर

बीकानेर अनाज मंडी में व्यापारी से झगड़ा होने पर रूठा किसान पानी की टंकी पर चढ़ कर मारपीट के आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग रखी मौके पर पहुंची पुलिस उसे उतारने के लिए समझाइश कर रही है। नोखा तहसील के मंसूरी निवासी किसान मालाराम जाट जो मंडी में मुगफली बेचने आया उसी दौरान डीएपी यूरिया की लाइन लगी थी।

दूसरी तरफ पलदारों की हड़ताल है। इसी बीच व्यापारियों से झगड़ा हुआ। मालाराम के साथ ज्यादा झगड़ा हुआ बताते हैं। जिसके बाद वह रूठ गया और पानी की टंकी पर चढ़ गया।जानकारी मिलते एएसपी अमित कुमार बुडानिया सी ओ सीटी दीप चंद मय पुलिया जाब्ता पहचे किसान को समझाने के लिए भी कुछ लोग टंकी की सीढ़ियों पर चढ़े थे मगर बात बनी नहीं थी।

First Updated : Thursday, 24 November 2022