श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर सड़क हादसे में सात की मौत
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के जोजिला दर्रा पर बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से करीब सात लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के जोजिला दर्रा पर बुधवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से करीब सात लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि कारगिल से सोनमर्ग जा रही एक टवेरा कार सड़क से फिसलकर श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर चीनी नाला मंदिर मोड़ पर 500-600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने कहा कि वाहन के चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) श्रीनगर में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कितने लोग सवार थे।जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, बीकन और मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया। जम्मू और कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक आमिर अली ने कहा, “श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग के जोजिला दर्रा पर एक टवेरा कार गहरी खाई में गिरने से सात से आठ लोगों की मौत। पुलिस, सेना, बीकन, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।”