शिवसेना के उद्धव ठाकरे पार्टी का नाम और चिन्ह खोने के खिलाफ जा सकते है सुप्रीम कोर्ट

शिवसेना की कमान अब उद्धव ठाकरे के हाथ से छूट कर शिंदे गुटे के पास चली गई है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी है। इसके साथ ही शिंदे गुट को पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष बाण अब शिदें को मिल गया है।

calender

शिवसेना की कमान अब उद्धव ठाकरे के हाथ से छूट कर शिंदे गुटे के पास चली गई है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी है। इसके साथ ही शिंदे गुट को पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष बाण अब शिदें को मिल गया है। उध्दव ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस फैसले की आलोचना की और अपने समर्थको से कहा कि जा के गली- गली बताओं कि हमारा धनुष बाण चोरी हो गया है। शिवसेना की कमान शिंदे गुट को मिल जाने से महाराष्ट्र में सियासी जंग तेज हो गई है।  

संजय राउत अमित शाह पर बोले हमला

अगर आप शिवसेना को तोड़कर खरीद रहे हैं तो इसका क्या मतलब है? शिवसेना खत्म नहीं होगी। अंगारा है, आग है, बुझने वाला नहीं, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि अगर आप शिवसेना को तोड़कर खरीद रहे हैं तो इसका क्या मतलब है? शिवसेना खत्म नहीं होगी। अंगारा है, आग है, बुझने वाला नहीं। सामना के लेख पर संजय राउत ने अमित शाह को महाराष्ट्र और मराठियों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा कि शिवसेना को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और सम्मान है। बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिवसेना का गठन किया।

संजय राउत ने भाजपा पर लगया बड़ा आरोप

इस पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत कल भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है वो न्याय नहीं है सही नहीं है वे एक व्यवहार औऱ व्यापार है। उन्होंने बताया कि खरीद लिया गया है और अब तक 2 हजार करोड़ की डील हो चुकी है। शिवसेना से नाम और निशान छीनने के लिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मेरा प्राथमिक अंदाज है।

First Updated : Monday, 20 February 2023