UP Board paper leak case: दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत होगी कार्रवाईः ADG

यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

प्रशांत कुमार ने कहा कि दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। एडीजी प्रशांत भूषण ने बुधवार को बताया कि बलिया जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ है। लीक पेपर और परीक्षा में दिए जाने वाले प्रश्न पत्र का जब मिलानकर देखा तो यह वही प्रश्नपत्र निकला जो परीक्षा में दिया जाना था। इसके बाद इस सीरीज के प्रश्नपत्र जो बलिया समेत अन्य 23 राज्यों में दिए जाने थे तो उन जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई।

एडीजी ने बताया कि बलिया पुलिस के साथ एसटीएफ को मामले की जांच के लिए लगाया गया है कि किस परिस्थिति में किन लोगों की मिलीभगत से पेपर लीक किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को भी निर्देश देते हुए कहा कि हर पहुलओं की गंभीरता से जांच कर सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाएं।

calender
30 March 2022, 08:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो