UP: संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की गिरी छत, कई मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के संभल में दर्दनांक हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, पुलिस और प्रशासन अफसर मौके पर पहुंच कर मलबे को हटाने का काम जारी किया है

calender

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बदायूं व संभल बार्डर पर चन्दौली में स्थित मवर्ई गांव में एक कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग ढह गयी है। इस दौरान 25 से अधिक लोगों के दबने की आशंका है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ है। वहीं कोल्ड स्टोरेज हादसे की सूचना पाकर प्रशासनिक अफसर और पुलिस भी पहुंच चुकी है राहत और बचाव का कार्य जारी है। घटनास्थल पर जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया जा रहा है। जिसमें फसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। संभल के डीएम ने बताया कि 'मलबे में 10-15 लोग दबे हैं, 2 लोगों को बचा लिया गया है. एसडीआरएफ की एक टीम घटना स्थल पर जा रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।'

उत्तर प्रदेश के संभल से जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि 'अभी तक 9 लोगों को निकाला जा चुका है। उनमें से एक की हालत गंभीर है। SDRF और NDRF की टीमें लगी हुई हैं। बाकी लोगों को NDRF द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

First Updated : Thursday, 16 March 2023