पश्चिम बंगालः विधानसभा में हंगामा और मारपीट करने के आरोप में भाजपा के पांच विधायक निलंबित

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार हुए भारी हंगामे और मारपीट ने सदन की मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दी है। ससत्तारूढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में जमकर हुई मारपीट के बीच के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार हुए भारी हंगामे और मारपीट ने सदन की मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दी है। ससत्तारूढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में जमकर हुई मारपीट के बीच के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है।

बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा, विधायक शंकर घोष, दीपक वर्मन और नरहरी महतो को निलंबित कर दिया है। इसके बाद अब ये पांचों विधायक विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। इसके बाद विधानसभा के चालू सत्र में ये पांचों विधायक भाग नहीं ले सकेंगे।

विधानसभा हिंसा की घटना को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बंगाल के राज्यपाल के बाद, तृणमूल विधायकों ने अब मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया। क्योंकि वे सदन के पटल पर बीरभूम नरसंहार पर चर्चा की मांग कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार ममता बनर्जी क्या छुपाना चाहती हैं।

वहीं भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने विधानसभा हिंसा की इस घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बीएल संतोष ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी के तीसरी बार राज्य की कमान संभालने के बाद से राज्य की राजनीति में गिरावट अंतिम सीमा तक पहुंच गई है। आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा और अन्य विधायकों को विधानसभा के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने मारा पीटा है।

घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह बीरभूम नरसंहार में आठ लोगों को जिंदा जलाया गया है वहीं गुंडागर्दी अब विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के गुंडे विधायक कर रहे है।

calender
28 March 2022, 04:38 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो