महाराष्ट्र: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से 7 वर्षीय छात्रा की मौत

वसई में बेट्री चार्जिंग में लगया ओर 2 घंटे के बाद बैटरी हुआ ब्लास्ट इस घटना में माँ और बेटे दोनों जख्मी हुए पर माँ को कम और बेटे को ज्यादा जख्म हुआ इलाज के दौरान लड़का शब्बीर अंसारी जिसकी उम्र 7 साल का था उसकी मौत हो गयी शब्बीर दूसरी क्लास में पढ़ता था।

calender

संवाददाता: सुनील शर्मा (महाराष्ट्र)

वसई में बेट्री चार्जिंग में लगया ओर 2 घंटे के बाद बैटरी हुआ ब्लास्ट इस घटना में माँ और बेटे दोनों जख्मी हुए पर माँ को कम और बेटे को ज्यादा जख्म हुआ इलाज के दौरान लड़का शब्बीर अंसारी जिसकी उम्र 7 साल का था उसकी मौत हो गयी शब्बीर दूसरी क्लास में पढ़ता था।

शाहनवाज अंसारी रोज की तरह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को निकाल कर अपने घर पर चार्ज करते थे 23 सितम्बर को रात के 3 बजे चार्ज पे लगा कर छोड़ दिया ओर 5 बजे बैटरी ब्लास्ट हो गया, जिसमे उनकी पत्नी और बेटा दोनों जल गए ओर घर मे काफी नुकसान हुआ, डॉक्टर के मुताबिक लड़का 70 से 80 परसेंट जल गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

इस मामले में परिवार वाले ने ये बैटरी कंपनी ओर स्कूटर कंपनी के ऊपर आरोप लगया हैे।

First Updated : Monday, 03 October 2022