US: प्रदर्शनकारियों ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फहराया फिलिस्तीनी फ्लैग, 30 यूनिवर्सिटी में फैला विवाद, पढ़ें पूरा मामला

US: हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक प्रदर्शन के दौरान इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक मुख्य स्थान पर अमेरिकी ध्वज की जगह फिलिस्तीनी ध्वज फहरा दिया. इसके बाद से यहां विवाद देखने को मिल रहा है.

calender

US: हार्वर्ड विश्वविद्यालय में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पारंपरिक रूप से स्टार्स और स्ट्राइप्स के लिए आरक्षित एक प्रमुख स्थान पर अमेरिकी ध्वज की जगह फिलिस्तीनी ध्वज से फहरा दिया जिसके बाद यहां बवाल मच गया है. यह घटना शनिवार को हुई है. तीन छात्रों ने प्रतिष्ठित जॉन हार्वर्ड प्रतिमा पर फिलिस्तीनी झंडा फहराया जिससे परिसर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

दरअसल, अमेरिका में इन दिनों इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन जारी है. अमेरिकी स्टूडेंट्स गाजा में नरसंहार के विरोध में सड़कों पर उतरे हुए हैं. अमेरिका के लगभग 30 विश्वविद्यालयों में इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हो रहे हैं. अब तक पुलिस ने 900 से ज्यादा स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है.

अमेरिकी झंडे की जगह फहराया फिलिस्तीनी फ्लैग

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में तनाव उस समय और बढ़ गया जब इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस परिसर में लगी जॉन हॉवर्ड की स्टैच्यू पर लगे अमेरिकी झंडे को हटाकर उसकी जगह फिलीस्तीन का झंडा लगा दिया. इसके बाद कई यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन तेज हो गया. बता दें कि यह प्रदर्शन तब तेज हुआ जब शनिवार को फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों ने अपने प्रदर्शन को खत्म करने से इनकार कर दिया.

प्रदर्शनकारी छात्रों की क्या है मांग

अमेरिका में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्र अमेरिका सरकार से मांग कर रहे हैं कि, अमेरिका इजरायल को सैन्य सहायता में मदद न करें. इसके अलावा उन्होंने गाजा में स्थायी सीजफायर का मांग की है. यूनिवर्सिटी अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक सैकड़ों छात्रों को निलंबित कर दिया है और 900 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है.
 

First Updated : Monday, 29 April 2024