इस सिंपल स्टेप से Airtel DTH Error Code को करें हमेशा के लिए फिक्स

टीवी देखने के लिए Airtel Dish Tv लगवाते हैं। किसी वजह से फिल्म, गाने या क्रिकेट मैच देखते समय एरर कोड आना आम बात है। इसे सही करने के लिए कई बार लोग कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं। सभी Airtel DTH Error Codes को खुद से भी फिक्स करने के लिए फॉलो करें ये आसन स्टेप्स।

calender
टीवी पर फिल्म, गाने या क्रिकेट मैच देखने के लिए लोग Airtel, Videocon की डिश टीवी लगवाते हैं। इसमें पहले से मौजूद किसी भी चैनल को सिलेक्ट कर इंटरटेन कर सकते हैं। कई बार चैनल बदलते समय एरर कोड आने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं। इसकी वजह से मनपसंद चैनल नहीं देख पाते हैं। आमतौर पर लोग इसे सही करने के लिए कस्टमर केयर की मदद लेते हैं। इसके लिए उन्हें चार्ज के रूप में पैसे भी देते हैं। इन पैसों की आप बहुत ही आसानी से बचत कर सकते हैं। Airtel DTH Error Code B001 से लेकर B006 कोड तक को खुद से फिक्स करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स। 
 
क्या है Airtel DTH Error Code B001 ऐसे करें फिक्स
 
सेट टॉप बॉक्स को सही तरीके से सिग्नल नहीं मिल पाने के कारण Error Code B001 देखने को मिलते हैं। इस कोड की जगह NO SIGNAL भी हो सकता है। इसे आने के पीछे की सबसे बड़ी वजह मौसम में बदलाव है। आमतौर पर बारिश के मौसम में बादल छाने या फिर डिश किसी वजह से हिल जाने के कारण इस तरह की समस्याएं आ सकती है। इसे सही होने के लिए मौसम में बदलाव होने का इंतजार करें। इसके अलावा छतरी यानी डिश को हिला कर इसे कनेक्ट कर सकते हैं।
 
Airtel DTH Error Code 2 को ऐसे करें सही
 
एयरटेल डीटीएच में एरर कोड 2 आना बेहद आम बात है। दरअसल सही तरीके से सेट टॉप बॉक्स के अंदर कार्ड नहीं लगाने के कारण इस तरह की समस्याएं आती है। इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स कार्ड को कई बार रीड नहीं कर पाता है। इसे फिक्स करने के लिए सबसे पहले कार्ड को सेट टॉप बॉक्स से बाहर निकाले। इसे टिशू पेपर या कपड़े से अच्छी तरह साफ कर दें। चिप नीचे की तरफ कर इसे वापस सेट टॉप बॉक्स में लगा दें। इसके बाद बी अगर Error Code B002 देखने को मिले तो कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
 
एयरटेल एरर कोड 4 और 6
 
एयरटेल डीटीएच रिचार्ज करवाने के बाद इसमें कुछ प्रीमियम चैनल शामिल नहीं होते हैं। इसी वजह से एरर कोड 4 देखने को मिलते हैं। इसे सही करने के लिए रिचार्ज करते समय पैक को अपग्रेड करें। इसके अलावा टॉपअप में इसे जोड़ने के लिए 54325 पर रजिस्टर्ड नंबर से SMS कर सकते हैं। टॉपअप नहीं करने के कारण जीरो बैलेंस होने पर एयरटेल डीटीएच एरर कोड 6 आता है। इसे फिक्स करने के लिए सेट टॉप बॉक्स को लगभग 20 मिनट तक ऑन कर इसी दौरान रिचार्ज करें। 
 
किसी भी सेट टॉप बॉक्स में एरर कोड आने पर करें ये काम
 
एयरटेल हो या वीडियो गाना किसी भी सेट टॉप बॉक्स में एरर कोड आने पर इसे आप खुद से भी सही कर सकते हैं। अगर एयरटेल का एंटीना हो तो इसे सही करना बेहद आसान है। इसके अलावा अगर वीडियोकॉन यह फ्री डिश टीवी एंटीना हो तो इसके लिए डायरेक्ट गूगल पर एरर कोड नंबर डालकर इसे फिक्स करने के बारे में पता कर सकते हैं। अधिकतर लोग इन चीजों के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं। इसी वजह से उन्हें कंपनी की ओर से आने वाले मैकेनिक को हजारों रुपए देने पड़ सकते हैं। 
 
सेट टॉप बॉक्स में एरर कोड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
 
सेट टॉप बॉक्स में एरर कोड से बचने के लिए इसके ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अधिकतर लोग इसे लगवाने के बाद कार्ड की साफ-सफाई नहीं करते हैं। इन 5 बातों के ऊपर ध्यान देकर हमेशा के लिए पाएं एरर कोड से छुटकारा। 
 
1. छतरी, एंटीना या डिश को छत के ऊपर उस स्थान पर लगवाएं जहां इसे हवा से हिलने की बहुत कम संभावना हो।
2. इसके ऊपर बार-बार पक्षियों के बैठने से भी इसे हिल जाने के कारण सिग्नल की समस्या होती है।
3. तार यानी केबल में जंग नहीं लगे इसकी जांच समय-समय पर करें।
4. सेट टॉप बॉक्स के ऊपर धूल मिट्टी जमा नहीं होने दें। समय के साथ इसकी साफ सफाई करते रहें।
5. कार्ड के ऊपर मौजूद ब्लैक पट्टी पर धूल नहीं जमे इसके लिए इसे महीने में एक बार निकाल कर टिशू पेपर से साफ करने के बाद वापस लगा दें।
First Updated : Thursday, 16 February 2023