फ्री डिश टीवी में खुद से सिग्नल कैसे मिलाएं, ये है आसान तरीका

डिश टीवी खरीदने के बाद या मौसम में बदलाव होने के कारण सिग्नल बिगड़ जाने के कारण कस्टमर केयर में कॉल करते हैं। इसे आप खुद से भी स्मार्टफोन की मदद से फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी भी पार्ट पुर्जे की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल स्मार्टफोन में लोकेशन और इंटरनेट होना जरूरी है।

calender
बारिश के मौसम में डिश एंटीना हिलने के कारण सिग्नल बिगड़ना आम बात है। इसे सही करने के लिए अधिकतर लोग कस्टमर केयर में कॉल करते हैं। लगभग 2 से 3 दिन इंतजार करने के बाद वह घर आकर सिग्नल को मिलाते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट हो तो इसे बगैर किसी की मदद लिए भी कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई फ्री ऐप्स उपलब्ध हैं, जिसके जरिए सिग्नल मिलाना बहुत आसान है। खुद से सिग्नल मिलाने के लिए फॉलो करें ये आसन स्टेप। 
 
स्मार्टफोन में डाउनलोड करेें ये ऐप 
 
खुद से फ्री डिश टीवी में सिग्नल मिलाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से फ्री में satellite finder app डाउनलोड करें। इसके अलावा अगर डिश एंटीना और टीवी की दूरी ज्यादा नहीं हो तो इसे डायरेक्ट सेटअप बॉक्स से भी सिग्नल मिला सकते हैं। एयरटेल, वीडियोकॉन या कोई भी प्रीमियम पैक वाले डिश में सिग्नल मिलाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से setelite director ऐप डाउनलोड करें। इन दोनों ही ऐप के जरिए आपको सिग्नल मिलाने में बहुत आसानी होगी। 
 
satellite finder app को ऐसे करें सेटअप
 
1. satellite finder app डाउनलोड करने के बाद इसे स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
2. ऐप ओपन होने पर टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़कर लोकेशन ऑन कर दें। 
3. इसके बाद आपको दो ऑप्शन फाइंड और हेल्प देखने को मिलेंगे, इनमें से हेल्प के ऊपर क्लिक करें।
4. अब एक नया पेज ओपन होने के बाद सिलेक्ट सेटेलाइट पर क्लिक करें। 
5. जिस कंपनी का एंटीना यानी डिश है उसके ऊपर क्लिक कर दें।
6. इसके बाद सही फ्रीक्वेंसी आने पर इसे नोट कर लें। 
 
खुद से ऐसे मिलाएं सिग्नल 
 
1. डीडी फ्री डिश का सिग्नल G-set 15 पर डिश टीवी का सिग्नल NSS-6 -95 है।
2. अब सिलेक्ट न्यू पेज के ऊपर क्लिक करें। ऐप सर्च बॉक्स में दोनों फ्रीक्वेंसी को टाइप कर दें।
3. इसके बाद स्मार्टफोन को एंटीना के LNB रोड के पास लेकर जाएं। 
4. याद रहे कि इसे रोड पर रखना नहीं बल्कि इसके पास लेकर जाना है। इसके बाद धीरे-धीरे एंटीना यानि डिश को घुमाना शुरू कर दें। 
5. सिग्नल मिलने के बाद मोबाइल वाइब्रेट होगा। स्मार्टफोन में हरे रंग का आइकन दिखने के बाद इसे सही तरीके से फिक्स कर दें। 
 
बगैर स्मार्टफोन डायरेक्ट सेट टॉप बॉक्स से ऐसे सिग्नल मिलाएं
 
1. अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं तो भी बिना किसी ऐप की मदद लिए सिग्नल मिला सकते हैं। 
2. इसके लिए सबसे पहले डिश एंटीना को पहले छत के ऊपर दीवार में छेद कर इसे फिक्स कर दें। 
3. इसके बाद एक वायर को सही से लगाएं डिश एंटीना में लगा कर इसे सेट टॉप बॉक्स में जोड़ दें। 
4. अब LNB Freq. 1 को 09750 पर सेट करें। LNB Freq. 2 को भी 09750 सेट करें।
5. Down Freq को 11550 पर और Symbol Rate को 29500 पर सेट करें। 
6. इसके बाद डिश एंटीना को धीरे धीरे हिलाएं। 
7. Strenght 95% और Quality 91% से ज्यादा होने पर इसे लॉक कर नट बोल्ट लगा डिश एंटीना को फिक्स करें।
 
टीवी में इस सेटिंग को ऑन करना न भूलें
 
डिश एंटीना को छत के ऊपर फिक्स करने के बाद टीवी में भी सिग्नल को सेट करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले टीवी ऑन कर सेट टॉप बॉक्स Menu पर क्लिक करें। इसमें Program info सेक्शन ओपन करें। जिस तरह से सिग्नल मिलते समय फ्रीक्वेंसी सेट करते हैं ठीक उसी तरह इसमें भी सही फ्रीक्वेंसी डालें। LNB Freq. 1 को 09750 पर और LNB Freq. 2 को भी 09750 सेट करें। Down Freq को 11550 पर और Symbol Rate को 29500 पर सेट रिमोट में ओके बटन पर क्लिक कर इस सेटिंग को सेव करें।
First Updated : Saturday, 18 February 2023