Samsung Galaxy A14 5G भारत में हुआ लॉन्च, गैलेक्सी S23 जैसा दिखता है फोन

हाल ही में सैमसंग ने अपना नया फोन Samsung Galaxy A14 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में एडवांस फीचर्स दिया गया है।

calender

सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतार रही है। सैमसंग कंपनी के फोन हमेश अपने बेस्ट फीचर्स के लिए जाने जाता है। यही वजह है कि यूजर्स को इस ब्रांड के फोन पसंद आते हैं। हाल ही में सैमसंग ने अपना नया फोन Samsung Galaxy A14 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में एडवांस फीचर्स दिया गया है।

इस फोन के लॉन्च होते ही मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ गई है। आपको बता दें कि सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4जीबी+64जीबी, 8जीबी+12जीबी और 6जीबी+128जीबी शामिल है। नया फोन खरीदने का ये अच्छा ऑप्शन है।

Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स

इस फोन का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह है। इस फोन के बैक में एक खास डिजाइन मिलता है। इस फोन में 6.6 इंच की FHD+PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसके अलावा फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 5G रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी सेंसर कैमरा है, इसमें 2एमपी सेंसर कैमरा दिया गया है।

वहीं फोन में 13एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है। आपो बता दें कि इस फोन में तीन वेरिएंट है जिनमें 4जीबी+64जीबी, 8जीबी+12जीबी और 6जीबी+128जीबी दिया गया है। ये फोन 1330 CPU और Mali-G68 MC4 GPU प्रोसेसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में LCD पैनल का यूज किया गया है। फोन में 14-15 घंटे का बैटरी बैकअप है।

First Updated : Sunday, 19 February 2023