6000mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M14 5G हुआ लॉन्च, जानिए क्या है फोन के स्पेसिफिकेशन

दरअसल सौमसंग ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज को फिलहाल यूक्रेन में लॉन्च किया है।

calender

Samsung Galaxy Smartphones : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने यूजर्स को हमेशा खुश रखने के लिए मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च करती है। हाल ही में सैमसंग नवे अपनी Samsung Galaxy S23 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल सौमसंग ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज को फिलहाल यूक्रेन में लॉन्च किया है। खबरें की माने तो कंपनी जल्द इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। इस फोन के डिजाइन की बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि Samsung Galaxy M14 5G फोन का डिजाइन Samsung Galaxy A14 5G की तरह है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M14 5G का प्राइस

सैमसंग के इस फोन को कंपनी 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह फोन 4जीबी रैम+64जीबी रैम और 4जीबी रैम+128जीबी रैम में पेश हुए हैं। आपको बता दें कि दोनों की मॉडल की कीमत अलग-अलग है। जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 18,265 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट को आप लगभग 19,806 रुपये में खरीद सकते हैं।

आपक बता दें कि इस फोन के लॉन्चिंग के बाद से ही यूजर्स को यह फोन बहुत पसंद आ रहा है। सभी को इंतजार है कि कब से फोन भारत में लॉन्च होगा। खास बात यह है कि Samsung Galaxy M14 5G फोन में आपको 3 कलर के ऑप्शन मिलेंगे। इनमें डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर शामिल है।

Samsung Galaxy M14 5G स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1080x2408 पिक्सल का रोजोल्यूशन दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है। इसके अलावा इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में डुअल सिम कार्ड का भी ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा।

इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M14 5G फोन में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का मैक्रो कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 13 एमपी का है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा सपोर्ट करता है।

First Updated : Thursday, 09 March 2023