Tecno pop 7 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया फोन Tecno pop 7 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कमाल के फीचर्स हैं।

calender

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया फोन Tecno pop 7 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कमाल के फीचर्स हैं। फोन का लुक बहुत ही शानदार है। ये फोन कंपनी के पुराने मॉडल Pop Pro का सक्सेसर है। इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 2जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दें कि Tecno pop 7 Pro फोन के 2जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 6799 रुपये है।

वहीं 3जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 7,299 रुपये में मिलेगा। कंपनी के अनुसार यह फोन भारत के बाजार में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन का है। इसके देखते हुए कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को यूजर्स 22 फरवरी से Amazon.in से खरीद सकते हैं। इस फोन को एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Tecno pop 7 Pro के फीचर्स

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W का चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन में 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.56 इंच की HD+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। फोन में 20:9 रेशियो और 480nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। इस फोन में 2 वेरिएंट है, जिनमें 2जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज और दूसरे 3जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

इस फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरे का ऑप्शन है। इसमें 12एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेकेंडरी AI कैमरा और डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है। आपको बता दें कि Tecno pop 7 Pro में 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं इस फोन में यूएसबी टाइप-C दिया गया है। अगर आप फोन खरीदने वाले हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।

First Updated : Saturday, 18 February 2023