Reverse Camera में ये होता है लाइंस का मतलब, इसे ऐसे करें इस्तेमाल

गाड़ियों को बिना किसी की मदद लिए रिवर्स में पार्क करने के लिए इसमें बैक कैमरा लगवाते हैं। इसे Reverse Camera भी कहते हैं। इसमें लाल, हरे और सफेद रंग के कई लाइंस होते हैं। इसका क्या मतलब होता है और कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है।

calender
पुराने ड्राइवर्स गाड़ी को बहुत ही आसानी से रिवर्स में पार्क कर लेते हैं। नए लोगों के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होता है। इसे रिवर्स में चला कर पार्क करने के लिए अलग से Reverse Camera लगवाते हैं। महंगे और टॉप मॉडल की गाड़ियों में यह फीचर पहले से ही मौजूद होते हैं। क्या आपको पता है कि इस कैमरे में अलग-अलग रंगों के लाइंस क्यों होती हैं और इसे यूज कैसे करते हैं? लाल, हरे और पीले रंग के अलग-अलग मायने हैं। 
 
बहुत कम ऐसे लोग हैं जो कैमरे में मौजूद लाइंस के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। केवल रिवर्स कैमरे में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के कैमरे में भी यह मौजूद होता है। इसके बारे में पता होने के बाद सुरक्षित रूप से गाड़ी चला सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने में भी आसानी होती है।
 
लाल, हरे और पीले रंग का ये होता है मतलब
 
गाड़ी को पार्क करते समय सड़क और अन्य गाड़ियों के अलावा चल रहे लोगों से इसकी दूरी कितनी है इसे अंदाजा लगाने के लिए लाइंस के ऊपर ध्यान दे सकते हैं। कैमरा निर्माता कंपनियां आमतौर पर क्लासिक स्टॉप लाइट सिस्टम का इस्तेमाल कर इसमें अलग-अलग लाइने देती है।  अगर आसान शब्दों में कहें तो हरे रंग का मतलब जाना होता है। वहीं अगर लाल रंग हो तो गाड़ी को उसी स्थान पर रोक लें। पीले रंग का मतलब सावधानी के साथ गाड़ी को पार्क करें।
 
स्मार्टफोन के कैमरे में भी होते हैं लाइंस
 
केवल कार के कैमरे में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन में भी लाइंस होते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफर करते हैं। फोटोग्राफी करने वाले लोगों को इससे बेहतरीन तस्वीरें लेने में बहुत ही ज्यादा आसानी होती है। इसके अलावा फोटो क्लिक करने के बाद इसे अपने अनुसार किसी भी इमेज साइज में बदल लेते हैं। अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो स्मार्टफोन के कैमरे में इस लाइन को ऑन कर सकते हैं। इसके बाद आपको अच्छी-अच्छी तस्वीरें लेने में मदद मिलेंगी।
 
स्मार्टफोन के कैमरे में ऐसे ऑन करें लाइंस 
 
1. स्मार्टफोन के कैमरे में Grid यानी लाइन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें।
2. अब कैमरा सेटिंग पर एक बार टैप करें इसे ओपन कर लें।
3. यहां आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से केवल Grid and Guides पर टैप करें।
4. इसके बाद 3 ऑप्शन Grid, Diagonal lines और Golden spiral में से किसी एक पर क्लिक करें।
5. इसे ऑब्जेक्ट के अनुसार फोटोग्राफी करते समय सिलेक्ट कर अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।
 
रिवर्स कैमरा लाइंस देना क्यों है जरूरी 
 
रिवर्स कैमरे में अलग-अलग लाइन देने के पीछे की सबसे बड़ी वजह डिस्टेंस है। दरअसल नए लोग गाड़ी को पार्क करते समय इसे दीवार से टकरा देते हैं। इसके अलावा डिस्टेंस का अनुमान नहीं लगा पाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है। पुराने ड्राइवर के साथ इस तरह की बहुत कम समस्याएं होती है। अगर आपके पास भी कोई पुरानी कार है और इसे रिवर्स में चलाने में दिक्कत होती है तो अलग से रिवर्स कैमरा लगवा सकते हैं। इससे ना केवल आपको रिवर्स करने में आसानी होगी बल्कि दुर्घटना से भी बच सकेंगे। ड्राइविंग करते समय इसकी मदद से नए ड्राइवर भी एक्सपर्ट हो जाते हैं। 
 
रिवर्स कैमरा लाइंस का ऐसे करें यूज
 
रिवर्स कैमरा लाइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसे यूजर मैनुअल पढ़कर भी समझ सकते हैं। रिवर्स करते समय गाड़ी की चौड़ाई कितनी है इसे समझने के लिए डिस्प्ले पर दोनों तरफ देखें। अगर लाइन से बाहर गाड़ी हो तो समझ जाएं कि दुर्घटना हो सकती है। अगर हरे और पीले लाइन के बीच में कार हो तो यह सेफ जॉन में है। वहीं दूसरी तरफ अगर गारी हरे और पीले रंग को पार कर रेड में पहुंचने वाली हो तो समझ जाए कि यह डेंजर जोन में जाने वाली है।
First Updated : Monday, 20 February 2023