शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए iQOO के दो स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQoo ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दो स्मार्टफोन iQoo Z6 और iQoo Z6x है।

calender

चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQoo ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दो स्मार्टफोन iQoo Z6 और iQoo Z6x है। बता दे, अभी इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ SoC पर iQoo Z6 आधारित है। इसके अलावा मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC पर iQoo Z6x आधारित है। नए iQoo Z6 को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है।

तीनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत रखी गई है। iQoo Z6 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,800 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 22,200 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,500 रुपये रखी है। इसके अलावा iQoo Z6 आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलते है। जिनमें गोल्डन ऑरेंज, इंक जेड और स्टार सी ब्लू कलर शामिल है। iQoo Z6x को भी कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है। तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।

iQoo Z6x 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,000 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,300 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 18,600 रुपये है। इस फोन को भी कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिनमें ब्लू ICE, ब्लैक मिरर और ब्लेज़िंग ऑरेंज कलर शामिल है।

बात अगर दोनों स्मार्टफोन के कैमरों की करे तो iQoo Z6 में आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके अलावा iQoo Z6x 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए iQoo Z6x में 8MP का कैमरा मिलता है।

First Updated : Friday, 26 August 2022