Honor New Smartphone : 256 स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Honor Magic V2 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Honor : चीन में Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होग गया है. इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, सिल्क ब्लैक और सिल्क पर्पल कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

calender

Honor Magic V2 : बुधवार को चीन में Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस फोन को धांसू बैटरी बैकअप और बेस्ट पिक्चप क्वालिटी के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है. जानकारी के अनुसार यह 9.9mm पतला है और बिना फोल्ड किए यह 4.7 mm है. इसका कुल वेट 231 ग्राम है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर मिलता है. आगे अब हम आपको Honor Magic V2 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताएंगे.

Honor Magic V2 का प्राइस

Honor Magic V2 में 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है. इसकी कीमत CYN 8,999 यानी 1,03,000 रुपये है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 16GB RAM+512GB स्टोरेज दिया गया है. कंपनी ने इसे CYN 9,999 यानी करीब 1,14,500 रुपये में पेश किया है. इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, सिल्क ब्लैक और सिल्क पर्पल कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

इसके अलावा हॉनर एक 16जीबी रैम और 1टीबी वेरिएंट को भी बेचेगी, इसका नाम Magic V2 एडिशन होगा. जिसकी कीमत 1,37,400 रुपये है. कंपनी के V2 के सभी मॉडल सेल के लिए 20 जुलाई को चाइना में उपलब्ध होंगे.

Honor Magic V2 के स्पेसिफिकेशंस

हॉनर के इस फोन में 7.92 इंच की Full HD+LTPO OLED (2344x2156 पिक्सल) इनर डिस्प्ले दी गई है. जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और स्क्रीन टू-बॉडी रेशियो 90.9 फीसदी है. इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. Honor Magic V2 के बाहर की साइड 6.43 इंच की डिस्प्ले मिलती है.

यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड मैजिक ओएस 7.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स को बूट करता है. इसके अलावा कंपनी के इस फोन में 50 एमपी का मेन, 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड और 20 एमपी का सेंसर लेंस मिलता है. साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

First Updated : Thursday, 13 July 2023