Amazon पर तेजी से बिकने वाला ये Mobile 9000 रुपये हुआ सस्ता, खरीदने के लिए टूट पड़े कस्टमर

अगर आप अमेजन इंडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मोबाइल में आपको यहां 9000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

calender

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन इंडिया पर बेस्ट डील के तहत कई शानदार मोबाइल फोन बहुत ही सस्ते मिल रहे हैं. अमेजन सेल के जरिए  ऐपल आईफोन, सैमसंग, रियलमी, iQOO जैसे मोबाइल फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप किसी पावरफुल फोन को कम दाम पर घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि iQOO Neo 7 Pro पर बेहतरीन डील दी जा रही है.

अमेजन बैनर में उपलब्ध जानकारी के अनुसार iQOO Neo 7 Pro 5G मोबाइल  39,999 रुपये के बजा आपको 30,999 रुपये में मिल रहा है. मतलब पूरे 9000 रुपये की बचत होने वाली है. ये कीमत फोन के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज के लिए है.

EMI पर भी खरीद सकते हैं मोबाइल

इस मोबाइल फोन को 6 महीने तक 5,667 रुपये प्रति महीने की EMI दे कर भी  खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को इसकी खरीद पर 27,050 रुपये का फायदा मिलेगा. बैनर पर बताया गया है कि ये ‘टॉप सेलिंग फोन में से एक है’.

मोबाइल फोन में क्या है खासियत 

iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है. फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह फोन प्रीमियम लेदर डिजाइन के साथ आता है और इसे डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. iQoo Neo 7 Pro 5G एड्रेनो 730 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस है.

दमदार कैमरा और बैटरी से लैस है

इस मोबाइल में iQOO Neo 7 Pro के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लगा है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 120 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को केवल 25 मिनट में 1% से 100% तक चार्ज किया जा सकता है. IQOO के इस फोन में 2 रैम मॉडल – 8GB और 12GB LPDDR5 रैम में है. यह फोन 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.

First Updated : Monday, 19 February 2024