Motorola Smartphone : भारतीय बाजार में 12जीबी रैम के साथ Moto G84 5G हुआ लॉन्च, बजट फ्रेंडली है फोन

Moto G84 5G : मोटोरोला ने भारतीय बाजार में शुक्रवार 1 सितंबर को Moto G84 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये हैं.

calender

Moto G84 5G Launched : आज भारतीय बाजार में मोटोरोला ने बजट फ्रेंडली Moto G84 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से यूजर्स इस फोन का लॉन्च करने का इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है. कंपनी के इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन का लुक यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. मोटोरोला के इस फोन में यूजर्स को 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है. आइए अब हम आपको फोन के बारे में बाकी जानकारी आगे देते हैं.

Moto G84 5G का प्राइस

कंपनी के इस फोन में 12GB RAM और 26GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये हैं. लेकिन ICICI Bank क्रेडिट कार्ड़ से पेमेंट करने पर आप इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 8 सितंबर, 2023 को Moto G84 5G फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे आप ई-कॉ़मर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे के बाद खरीद सकते हैं. कंपनी ने फोन को मैजंटा, मार्शमैलौ ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया है.

Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच की FHD+pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 के सिस्टम पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है और कंपनी 1 साल का ओएस अपडेट भी दे रही है.

Moto G84 5G कैमरा-बैटरी

Moto G84 5G में 50 एमपी का कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रावाइड और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, ड्यूल स्पीकर एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है.

First Updated : Friday, 01 September 2023