Realme बाजार में लेकर आ रही है ये प्रीमियम फोन, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Realme GT Neo 6 SE Launch Date: रियलमी बहुत जल्द Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस फोन को बजट रेंज में पेश करेगी.

Courtesy: google
1/6

Realme GT Neo 6 SE

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme GT Neo 6 SE है. इसका चीन में एक टीजक रिलीज किया गया है.

Courtesy: google
2/6

Realme GT Neo 6 SE

कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+Gen 3 चिपसेट मिलेगी. इस प्रोसेसर का ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. OnePlus Ace 3V भी इसी चिपसेट का साथ आ सकता है.

Courtesy: google
3/6

Realme GT Neo 6 SE

फोन में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. कंपनी का ये फोन 8T LTPO OLED डिस्प्ले वाला होगा.

Courtesy: google
4/6

Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. इसमें अच्छा बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलेगा.

Courtesy: google
5/6

Realme GT Neo 6 SE

इस स्मार्टफोन में 16जीबी रैम सपोर्ट मिलेगा. साथ ही ये Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन में टाइप-सी पोर्ट भी मिल सकता है.

Courtesy: google
6/6

Realme GT Neo 6 SE

अनुमान है कि Realme GT Neo 6 SE को CNY 2,000 रुपये से कम यानी भारतीय रुपये में 23,500 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.