Vivo ने 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y78+5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

वीवो ने अपनी Y सीरीज के तहत अपना पहला Vivo Y78+5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर में पेश किया गया है।

calender

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने चीन में Vivo Y78+5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वीवो ने अपनी Y सीरीज के तहत अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है।

फोन में 44 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस स्मार्टफोन को तीन कलर में पेश किया गया है। इसमें मून शैडो ब्लैक, स्काई ब्लू और वॉर्म सन गोल्ड शामिल है। अब हम आगे इस स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और बैटरी बैकअप के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Vivo Y78+5G की कीमत

वीवो के Vivo Y78+ 5G फोन में मून शैडो ब्लैक, स्काई ब्लू और वॉर्म सन गोल्ड कलर के ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल का प्राइस CNY 1,599 यानी लगभग 19,029 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत CNY 1,799 यानी 21,409 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज फोन की कीमत CNY 1,999 यानी 23,790 रुपये है।

आपको बता दें कि चाइना में Vivo Y78+ 5G फोन की सेल 26 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। भारत समेत अन्य देशों में यह फोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo Y78+5G स्पेसिफिकेशन

Vivo Y78+5G फोन में 6.78 इंच की Full HD+OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर है। फोन में 45000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

इसमें 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक स्टोरेज दिया गया है। वहीं फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 2UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

First Updated : Monday, 24 April 2023