8जीबी रैम और 695 प्रोसेसर के साथ Vivo V29 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Vivo कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Vivo V29 सीरीज के पहले फोन के रूप में पेश किया गया है।

calender

Vivo V29 Lite 5G Launched : वीवो ने अपने यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन की सौगात दी है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Vivo V29 सीरीज के पहले फोन के रूप में पेश किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और धांसू बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट व दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलने का अनुमान है। आइए हम फोन की बाकी डिटेल के बारे में आपको बताएंगे।

Vivo V29 Lite 5G की कीमत

Vivo V29 Lite 5G फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत CZK 8,499 यानी लगभग 31,784 रुपये है। यह फोन अभी प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार वीवो के इस फोन की सेल 15 जून से शुरू होगी। यह फोन यूजर्स को डार्क ब्लैक और समर गोल्ड कलर के ऑप्शन में मिलेगा।

Vivo V29 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस फोन में 6.78 इंच की Full HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Fun Touch OS 13 सिस्टम पर काम करता है। Vivo V29 Lite 5G फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है।

Vivo V29 Lite 5G कैमरा और बैटरी

Vivo V29 Lite 5G फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का डेफ्थ लेंस और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग, सपोर्ट देती है।

First Updated : Saturday, 03 June 2023