WhatsApp Update : WhatsApp ने रोलआउट किए दो नए सिक्योरिटी फीचर्स, इन्हें मिलेगा फायदा

WhatsApp Security Feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया अपडेट लेकर आया है. कंपनी ने सिक्योरिटी फीचर्स पेश किए हैें.

1/6

वॉट्सऐप

मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए अपडेट को लेकर आता है. कंपनी लोगों को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करती है. जिससे यूजर्स को बहुत लाभ मिलता है.

2/6

वॉट्सऐप

वॉट्सएप यूजर्स के लिए चैट, इमेज या शेयर किए गए कंटेंट का डेटा बहुत ही आवश्यक होता है. इनके गलती से भी लीक हो जाने से बहुत मुसीबत आ सकती है. इसलिए कंपनी यूजर्स की अकाउंट सेफ्टी को लेकर नए फीचर्स लॉन्च करती है

3/6

वॉट्सएप

वॉट्सएप ने यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए दो नए सिक्योरिटी फीचर को लॉन्च किया है. इनमें Silence Unknown Callers Privacy Checkup शामिल हैं. कंपनी के कहा कि प्राइवेट कम्यूनिकेशन को सेफ रखना जरूरी है.

4/6

वॉट्सऐप

वॉट्सऐप के इन दो नए फीचर्स के तहत सुरक्षा के लिए अननोन लोगों से आने वाली स्पैम, फ्रॉड और कॉलों को अपने आप स्क्रीन करने में मदद मिलेगा. इस फीचर के तहत ये सभी कॉल्स आपके फोन पर नहीं बजेंगी, लेकिन कॉल की लिस्ट में दिखाई देंगी.

5/6

वॉट्सऐप

वॉट्सऐप ने कहा कि हम प्राइवेसी चेकअप की शुरुआत कर रहे हैं. ताकि हर कोई प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी के ऑप्शन को जानता हो. इससे यूजर्स की बातचीत सेफ रहेगी.

6/6

वॉट्सऐप

वॉट्सऐप ने कहा कि हम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह देखना है कि आपके कॉल और मैसेज डेटा सेफ है. कपंनी ने कहा हम प्राइवेसी की अधिक लेयर जोड़ना जारी रखते हैं. जिसमें चैट लॉट जैसे फीचर्स शामिल हैं.