America: इंडियाना में एक मकान में धमाके में तीन लोगों की मौत

दक्षिणी इंडियाना के इवांसविले शहर में एक मकान में विस्फोट होने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गयी। धमाके की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो मामले की

Janbhawana Times
Janbhawana Times

America- दक्षिणी इंडियाना के इवांसविले शहर में एक मकान में विस्फोट होने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गयी। धमाके की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है। वैंडरबर्ग काउंटी के चीफ डिप्टी कोरोनर डेव एंसन ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान तब तक उजागर नहीं की जाएगी, जब तक कि उनके परिजन को इसकी सूचना नहीं दी जाती। ‘कोरोनर’ एक सरकारी या न्यायिक अधिकारी होता है, जिसे मौत के किसी मामले की जांच करने या मृतकों की पहचान की पुष्टि करने का अधिकार होता है। इवांसविले के दमकल विभाग के प्रमुख माइक कोनेली ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुए धमाके में कुल 39 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण इंडियाना के इवांसविले शहर में बुधवार को एक मकान में धमाके में कम से कम तीन लोग घायल हो गए तथा कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस इलाके में पांच वर्षों में किसी मकान में धमाके की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 27 जून 2017 को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी थी तथा तीन अन्य घायल हो गए थे।

calender
11 August 2022, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो