महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करे ब्रिटेनः Rishi Sunak

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना चुके भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक चाहते हैं कि देश की महिला फुटबॉल टीम जर्मनी को हराकर यूरो चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने के बाद ब्रिटेन भविष्य में महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना चुके भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक चाहते हैं कि देश की महिला फुटबॉल टीम जर्मनी को हराकर यूरो चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने के बाद ब्रिटेन भविष्य में महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाए।

लंदन के जाने माने वेम्बले स्टेडियम में रविवार रात खिताबी जीत को महिला खेलों के लिए परिवर्तनकारी करार देते हुए सुनक ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खेल का घर बने और अगर वह चुने गए तो वह महिला फुटबॉल की समीक्षा योजना में तेजी लाएंगे। जिससे महिला फुटबॉल के अवसरों में इजाफा आए।

प्रधानमंत्री के दावेदार सुनक ने कहा, ब्रिटेन प्रमुख खेल आयोजनों का एक शानदार मेजबान है। जो न केवल हमें अत्यधिक गौरवान्वित करता है, बल्कि रोजगार और अवसर भी पैदा करता है। सुनक ने कहा कि मैं भविष्य के विश्व कप की बोली लगाने के लिए देश के फुटबॉल संघों के साथ काम करूंगा। जिससे कि महिला टीम से प्रेरित लोगों के पास भविष्य में उत्साहित होने के लिए और चीजें हों।

बता दें कि विश्व कप 2027 के लिए औपचारिक बोली प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसके बाद 2031 और 2035 विश्व कप के लिए भी बोली लगेगी।

भारतीय मूल के ब्रिटेन के 42 पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यूरो परिवर्तनकारी रहे हैं। इस देश में महिला फुटबॉल के लंबे इतिहास में इस रुख बदलने वाली टीम ने किसी भी अन्य की तुलना में बाधाओं को तोड़ने में अधिक सफलता हासिल की है।

अपनी बेटियों अनुष्का और कृष्णा के संदर्भ में सुनक ने कहा, मुझे बहुत गर्व है कि मेरी दो बेटियां एक ऐसे देश में बड़ी हो रही हैं जहां उनके लिए शानदार अवसर हैं, जो अपने खेल के शीर्ष पर हैं। अब हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि युवाओं के लिए एक ठोस जमीनी विरासत हो जो उस चीज से प्रेरित हैं जिसे उन्होंने देखा है।

calender
01 August 2022, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो