घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी और भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने की वजह से रुपये की कीमत में मजबूती का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी है। मजबूती के साथ खुला रुपया शुरुआती कारोबार में अभी तक 14 पैसा चढ़कर 75.23 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपये में 10 पैसे की मजबूती के साथ 75.27 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर की आवक में बढ़ोतरी होने के कारण रुपये ने मजबूती का रुख दिखाना शुरू कर दिया। रुपये की मजबूती की एक बड़ी वजह विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की कीमत में आई कमी भी रही।
जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में डॉलर की कीमत में आई कमी और भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक में हुई बढ़ोतरी का रुपये को और भी ज्यादा फायदा मिल सकता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई मजबूती ने रुपये की रफ्तार पर ब्रेक लगाए रखा। . First Updated : Thursday, 14 October 2021