मुस्लिम क्षेत्र में हुई ज्यादा वोटिंग तो जाट और ठाकुर समाज में झलकी नाराजगी

Lok Sabha Election Voting: कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा नकुड़, गंगोह, कैराना, शामली और थानाभवन में से सबसे कम वोटिंग थानाभवन विधानसभा सीट पर हुआ है. यहां कुल 56.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग के आंकड़े से साफ पता चल रहा है कि यहां लोगों में नाराजगी है.

calender

Lok Sabha Election Voting: कैराना लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान होने के नाते प्रत्याशियों के भविष्य पर मतदाताओं का निर्णय EVM मशीन में बंद हो चुका है. सबसे ज्यादा मतदान कादरपुर गांव के बूथ पर  हुआ है. यहां कुल 81.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

वहीं सबसे कम मतदान मारू खेड़ी गांव के बूथ पर हुआ है, यहां 29.96 प्रतिशत हुआ है. थानाभवन विधानसभा सीट पर 56.51 प्रतिशत मतदान हुआ है जिससे साफ पता चल रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों में बेहद नाराजगी है.

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के बूथों पर बढ़चढ़ कर हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 का कल दूसरे चरण का मतदान हुआ है. मतदान के आंकड़े के मुताबिक जहां  ठाकुर व बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान बहुत कम रहा वहां मुस्लिम बाहुल्य ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है. यानी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान कर अपने कर्तव्य को निभाया है लेकिन ठाकुर बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान बहुत कम हो रहा है.

इस क्षेत्र में हुआ सबसे कम मतदान

सबसे कम मतदान तमगा मारू खेड़ी के बूथ 141 पर हुआ है. यहां मात्र 29.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा भैंसवाल, हाथी, करोदा, ताना, बाबरी आदी बूथ पर ठाकुर और जाट समाज के मतदाताओं ने नाराजगी के चलते महज 40 फीसदी से भी कम वोटिंग किए हैं. इसके अलावा थाना भवन के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के गृह मतदान बूथ पर भी कम वोट हुए हैं. यहां महज 39.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

First Updated : Saturday, 27 April 2024