हर चुनाव में पर्चा भरने के बाद भी क्यों नहीं लड़ सका इलेक्शन ये शख्स जानिए वजह

Loksabha Election 2024: यूपी की बांदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा एक शख्स पिछले 30 साल से हर चुनाव में नामांकन पत्र खरीद रहा है. लेकिन एक भी चुनाव नहीं लड़ सका है.

calender

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान बीत जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल और बढ़ गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बांदा डीएम ऑफिस में उस समय सब हैरान रह गए जब एक मुकेश नामक शख्स अकेला  झोला लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंच गया, खास बात यह है कि इस शख्स ने पिछले 28 से 30 सालों के हर चुनाव यानी कि प्रधानी, नगर पालिका, विधानसभा से लेकर लोकसभा के चुनावों में नामांकन पर्चा खरीदा है, शख्स का कहना है कि हर बार पर्चा खरीदने के बाद उनपर राजनैतिक दबाव बनाया जाता रहा है, जिसके चलते वह चुनाव नही लड़ पाए, 

इस बार जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही जाऊंगा: मुकेश 

मुकेश का कहना है कि इस बार उनके ऊपर जनता का आशीर्वाद है, और आपकी बार वो जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही जायेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे! दरअसल बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसको लेकर पहले दिन 21 लोगों ने पर्चा खरीदा है, जहां पर एक मुकेश जैन नाम के सख्स ने भी लोकसभा का चुनाव लडने के लिए नामांकन पर्चा खरीदा है, 

वहीं मुकेश ने खुद बताया है कि वह पिछले 28 से 30 सालों से प्रधानी, नगर पालिका, विधानसभा से लगाकर लोकसभा के चनावों में नामांकन पर्चा खरीदते आ रहे है लेकिन उन पर राजनीतिक दबाव पड़ जाता था जिससे वह एक भी चुनाव नहीं लड़े, उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनके ऊपर जनता का आशीर्वाद है इस बार वो जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही जायेंगे और बांदा का विकास करेंगे. 

First Updated : Saturday, 27 April 2024