दादी की उम्र की महिला ने रचा इतिहास, बन गई मिस यूनिवर्स

60 साल की एक महिला ने इतिहास रच दिया है. Alejandra Marisa Rodríguez ने हाल ही में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.

calender

Miss Universe: कहा जाता है कि किसी भी काम को करने की कोई उम्र नहीं होती. कोई भी लक्ष्य अगर है आपका तो उसको हासिल करने के लिए अपनी उम्र ना देखे. अर्जेंटीना के ला प्लाटा की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीत लिया है. इस उम्र में ब्यूटी पेजेंट को जीतने के बाद एलेजांद्रा ने इतिहास रच दिया है. साथ ही अपने जैसी कई उम्रदराज महिलाओं तो प्रेरित भी किया है. 

60 साल की उम्र में रचा इतिहास

होला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलेजांद्रा मारिसा रेड्रिग्स पेशे से एक पत्रकार और एडवोकेट हैं. ये अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस की राजधानी ला प्लाटा की रहने वाली हैं. इन्होंने 60 साल की उम्र में खिताब मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है.अब ना कि सिर्फ पत्रकार के रुप में बल्कि मिस यूनिवर्ज के तौर पर भी जानी जाएंगी. अपनी खूबसूरती, बिहेवियर और बुद्धि से इन्होंने जज का दिल जीत लिया है. 

ब्यूटी पेजेंट के नियमों में हुआ बदलाव

एलेजांद्रा मारिसा का खिताब जीतने के बाद मानना है कि इस प्रतियोगिता नें दिए गए दायरों से बाहर निकल चुकिं है. अपनी 60 साल की उम्र होने के बाद भी वे एलेजांद्रा ने पूरी आत्मविश्वास के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.  मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दायरे में कुछ नियम होते हैं. जिसके अनुसाप प्रतियोगिता अविवाहित होती है. इस ब्यूटी पेजेंट के लिए 18 से 28 साल  की उम्र मान्य रखी है. लेकिन बाद में नियमों में संशोधन के बाद 18 से 73 उम्र की महिलाओं को भी शमिल कर लिया गया है. 

First Updated : Saturday, 27 April 2024