विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बुधवार को दिल्ली में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने द्विपक्षीय सहयोग और जी20 मुद्दों पर चर्चा की।
इस समय भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार यानी की कल विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। कल विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने कह कि हमने द्विपक्षीय सहयोग और जी20 मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब हो कि गुरूवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की मंत्रिस्तर की यह दूसरी बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता एस जयशंकर करेंगे। करीब 40 प्रतिनिधिमंडलों के इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।
इससे पहले विदेश सचिव विनय कात्रा ने कहा कि यह किसी भी जी-20 अध्यक्ष द्वारा आयोजित विदेश मंत्रियों की सबसे बड़ी बैठकों में से एक होगी। उन्होंने कहा कि जयशंकर विदेश मंत्रियों की बैठक के दो सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। बैठक का पहला सत्र बहुपक्षवाद, खाद्य और ऊर्जा के मुद्दों पर केंद्रित होगा। जबकि दूसरे सत्र में आतंकवाद और नशीले पदार्थों का मुकाबला करने जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।
दरअसल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे थे। बता दें रूसी विदेश मंत्री ऐसे समय में बैठक में भाग ले रहे है जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पश्चिमी देशों के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वालों में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग, इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो ताजन, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, जर्मनी, ब्रिटिश समेत जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। First Updated : Wednesday, 01 March 2023