Patra Chawl Land Scam: दशहरे पर जेल में ही रहेंगे संजय राउत, कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

शिवसेना सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत को आज भी राहत नहीं मिली।

calender

शिवसेना सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत को आज भी राहत नहीं मिली। बता दें कि अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 10 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

वहीं राउत की जमानत याचिका पर भी सुनवाई 10 अक्टूबर को ही होगी। राउत 5 अक्टूबर यानि दशहरे पर जेल में ही रहेंगे। उन पर पात्रा चॉल घोटाले में बिल्डर व डेवलपर से घूस लेने का आरोप है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने राउत को 1 अगस्त को मुंबई के उत्तरी उपनगरों में एक पुनर्विकास परियोजना से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने शुरू में दावा किया था कि राउत के परिवार को 1.06 करोड़ रुपये 'प्रत्यक्ष लाभार्थी' के रूप में मिले थे। हालांकि राउत ने इन आरोपों से इनकार किया है। वहीं ईडी ने राउत की पत्नी वर्षा से भी अपने कार्यालय में पूछताछ की थी।

First Updated : Tuesday, 04 October 2022