'T20 World Cup' में 6 लगाने वाले ये हैं दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट

T20 World Cup: वर्ष 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 6 को लेकर आज तक चर्चा की जाती है. बहुत सारे दर्शकों को पता नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेटरों में 6 लगाने वाले खिलाड़ियों में किस-किस का नाम आता है.

Courtesy: सोशल मीडिया
1/5

रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 6 लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की गिनती में रोहित शर्मा पहले आते हैं. जो साल 2007 के पहले वर्ल्ड कप से अपने बेहतर प्रदर्शन को दिखाते आ रहे हैं. साल 2024 में भी वो कप्तान के रुप में मैदान में दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 39 मैच खेलकर टोटल 35 सिक्स लगा कर एक रिकॉर्ड बनाया है.

Courtesy: सोशल मीडिया
2/5

युवराज सिंह

6 लगाने वाले खिलाड़ियों की गिनती में युवराज सिंह का नाम भी सामने आता है. दरअसल इनका नाम दूसरे नंबर पर लिया जाता हैं. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलकर 33 सिक्स लगाए थे. जबकि साल 2007- 2016 तक टी20 टूर्नामेंट में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते रहे. वर्ष 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 6 बॉल पर 6 सिक्स ने दुनिया में एक अलग रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक लोगों के दिलों पर छाया हुआ है.

Courtesy: सोशल मीडिया
3/5

विराट कोहली

विराट कोहली को इस मामले में तीसरे नंबर पर रखा जाता हैं. कोहली पहली बार साल 2012 से टी20 वर्ल्ड कप में खेलते आ रहे हैं. वहीं इस बार भी उनके खेलने की बात सामने आ रही है. कोहली 27 मैच इस टूर्नामेंट में खेलकर 28 सिक्स लगा चुके हैं. साथ ही 1141 रन बनाने में सफल रहे हैं.

Courtesy: सोशल मीडिया
4/5

एमएस धोनी एमएस धोनी

क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले एमएस धोनी की कप्तानी सबके मन को भाती है. सभी को याद है कि टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 ​वर्ल्ड कप में अपने बेहतर प्रदर्शन से जीत हासिल की थी. इस दौरान कुल 33 मैच खेलकर धोनी ने 16 सिक्स लगाए हैं. जिसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं.

Courtesy: सोशल मीडिया
5/5

केएल राहुल

अब इसमें सबसे आखिरी नाम क्रिकेटर केएल राहुल का लिया जाता है. जिन्होंने साल 2021- 2022 टी20 विश्व कप के अंदर कुल 11 मुकाबले खेलकर 15 सिक्स लगा दिए हैं. अब इस बार देखना ये होगा कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने दिया जाता है की नहीं.