Supaul Bridge Girder Collapse: बिहार के सुपौल से बढ़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार 22 मार्च की सुबह एक निर्माणाधीन पुल गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो हई. वहीं कई मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है. कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है.

जानकारी के अनुसार स्लैब के नीचे 30 से अधिक मजदूरों की फंसे रहने की आशंका जताई गई है. इस मामले में सुपौल के डीएम ने बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 बजे की है. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं और 1 की मौत हो गई है.

मृतकों को मिलेगा मुआवजा

मृतकों को दस-दस लाख का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही घायलों की भी मदद की जाएगी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और जांच कर रही है. सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, कई मजदूरों के दबने की खबर, 7 लोग अस्पताल में भर्ती.इस पुल की लंबाई 10.5 किलोमीटर है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. घटना सुबह के करीब सात बजे की बताई जा रही है.