Chhath Puja 2023: छठ मनाने के लिए अब आसानी से जा पाएंगे घर, दिल्ली से पटना के लिए शुरू हो रही हैं खास ट्रेनें

Chhath Puja 2023: त्योहारों के समय अधिकतर लोग वापस अपने घर लौटते हैं जिस वजह से भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप नई दिल्ली और पटना के बीच के रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर विशेष रूप से आप के लिए है.

calender

Chhath Puja 2023: प्रकाश का पर्व दिवाली और बिहारियों का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा अब नजदीक है. ऐसे में हर साल भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है. दरअसल, त्योहारों के समय अधिकतर लोग वापस अपने घर लौटते हैं जिस वजह से भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप नई दिल्ली और पटना के बीच के रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर विशेष रूप से आप के लिए है. रेलवे की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से पटना के बीच राजधानी स्पेशल ट्रेन 8 फेरे लेगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से पटना तथा नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलने वाले स्पेशल ट्रेनें 20 फेरे चलेंगी.  

नोट कर लें इन ट्रोनों की संख्या 

ट्रेन संख्या 02250: नई दिल्ली-पटना जं आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 10, 13, 15, 17 नवंबर की शाम 7.10 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वहीं यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयान उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रूकेगी.

ट्रेन संख्या 02249: पटना जं- नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन पटना से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 11, 14, 16, 18 नवंबर को पटना से खुलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयान उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशन पर रूकेगी.

ट्रेन संख्या 04002: आनन्द विहार टर्मिनल -पटना जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मध्य रात्रि 00.05 यानी रात 12.05 पर आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी। वहीं उसी दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 10, 11, 13, 14, 16 नवंबर को चलेगी.

ट्रेन संख्या 04001: पटना जं-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी.
यह ट्रेन पटना से शाम 6.45 बजे खुलेगी। वहीं अगले दिन सुबह 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर उतारेगी. यह ट्रेन दिनांक 10, 11, 13, 14, 16 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयान उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशन पर रूकेगी.

ट्रेन संख्या 04022: नई दिल्ली-सहरसा जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
 यह ट्रेन 10, 11, 13, 14, 16 नवंबर को दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 04021: सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन
यह सहरसा से शाम 7 बजे खुलेगी. वहीं अगले दिन रात 8.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 11, 12, 14, 15, 17 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी.  First Updated : Wednesday, 15 November 2023