PM Modi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है.. मुंगेली में पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान हुए थे. 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग की जाएगी.

calender

PM Modi Chhattisgarh Visit: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 की शुरुआत हो गई है. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान हुए थे. अब दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होने वाली है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. हर पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 13 नवंबर को छत्तसीगढ़ के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मुंगेली में जनसभा को संबोधित किया. 

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है. पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है.'


दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस ने खोली तिजोरी 

छत्तीसगढ़ में पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है. उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था, परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार किया कि पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरा होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए तिजोरी खोल दी, सबको खरीद लिया.'


महिलाओं का किया आभार व्यक्त 

मुंगेली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.' मैं उनके फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास को, भाजपा के प्रति उनके लगाव को आदरपूर्ण नमन करना चाहता हूं.'

First Updated : Monday, 13 November 2023