Election Commission: चुनावी तारीखों के ऐलान के एक्शन में प्रशासन, इन जगहों से हटाए जा रहे पोस्टर

Election Commission: केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा अगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखो की घोषणा होने के बाद अब प्रशासन अलर्ट हो गया है....

calender

Election Commission: केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा अगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखो की घोषणा होने के बाद अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. बता दें कि. चौक- चौराहों पर लगे बैनर व पोस्टर निकाले जा रहें है. 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग की बात करें तो केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक पीसी के बाद तत्काल प्रशासनिक अमला शहर में घूम- घूम कर गाली चौराहा या मुख्य मार्गों पर लगे राजनीतिक पार्टियों को बैनर पोस्टर निकालने में जुट गई है.

दरअसल बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट जिसमें 2 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण 7 नवंबर को होगा, दूसरे चरण 17 नवंबर को होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील व अति संवेदनशील विधानसभा जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण यानी 7 नवंबर को मतदान करने का फैसला लिया है, वहीं शहरी क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होगा.

जिन राज्यों में चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान किया है, उन राज्यों में आदर्श संहिता व धारा 144 लागू हो गया है. आदर्श आचार सहिंता लगते ही उन इलाकों के सर्वजानिक स्थानों बैनर व पोस्टर हटाए जा रहें है.  

First Updated : Monday, 09 October 2023