रोज़-रोज़ जेल का खेल खेलना बंद कीजिए, एक साथ गिरफ्तार कर लीजिए... केजरीवाल ने PM मोदी को दी चुनौती

Arvind Kejriwal press conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, प्रधानमंत्री जी, ये रोज़-रोज़ जेल का खेल खेलना बंद कीजिए. हम आपके ऑफिस पहुंच गए हैं, पूरी आम आदमी पार्टी को ही एक साथ गिरफ़्तार कर लीजिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Arvind Kejriwal press conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "उन्हें(भाजपा) लगता है कि वे इस तरह से AAP को खत्म कर देंगे, AAP का विनाश कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये AAP चंद लोगों की पार्टी नहीं है. ये 'AAP' 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है जिस तरह के काम हमने दिल्ली और पंजाब में किए हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे.

दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है. ये पीएम मोदी नहीं कर पा रहे तो उन्होंने तय किया कि इन्हें रोको और गिरफ्तार कर लो. अब हम महिलाओं को हजार-हजार रुपये देने जा रहे हैं. AAP एक विचार है. इसके नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगे, इसके विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे?.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो