कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने की राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू जो इस महीने की शुरुआत में जेल से बाहर आए और नई दिल्ली में गुरुवार को उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की।

calender

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू जो इस महीने की शुरुआत में जेल से बाहर आए। नई दिल्ली में गुरुवार को उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। सिद्धू ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह पहली मुलाकात थी। सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना गुरु और प्रियंका को अपना 'दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक' बताते हुए कहा कि पंजाब और उनके नेताओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता 'न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।'

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुलाकात की तीन तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा- "आज नई दिल्ली में अपने मेंटर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।

बता दें कि पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 27 दिसंबर 1988 के एक रोडरेज मामले को लेकर एक साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन जेल में उनके अच्छे आचरण के चलते उन्हें 10 महीने में रिहा कर दिया गया। 

First Updated : Thursday, 06 April 2023