score Card

Rajasthan News: Jodhpur में हुई ऐसी जुर्म की वारदात, जिसने भी सुना कलेजा कांप उठा!

Anita Choudhary Jodhpur Murder Case: सनसिटी जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस के मुताबिक हत्यारा बेहद शातिर था. उसने हत्या से तीन दिन पहले ही शव को गाड़ने के लिए गड्डा खुदवा लिया था. उसने शव पर परफ्यूम छिड़ककर उसे गाड़ा था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Anita Choudhary Jodhpur Murder Case: राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में दिल्ली की श्रद्धा वालकर की तर्ज पर मौत की घाट उतारी गई 50 साल की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. यह केस ऑनर किलिंग का है या फिर आपसी लेनदेन का कोई विवाद है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दिवाली से पूर्व किए गए इस मर्डर की साजिश हत्यारे ने पहले कर रखी थी. इसी के चलते उसने मर्डर से तीन पहले ही अनिता का शव गाड़ने के लिए गड्डा खुदवाया लिया था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag