खुलने जा रहा है जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का राज
Ratna Bhandar Jagannath Mandir: करीब 4 दशक बाद एक बार फिर से भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का दरवाजा खुलने जा रहा है. इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. आखिरी बार ये दरवाजा 1985 में खोला गया था तब मरम्मत का काम हुआ था. हालांकि, उसके पहले 1978 में लेखा जोखा किया गया था. अब 14 जुलाई को रत्न भंडार खोला जाएगा.
ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है. हाईकोर्ट जज के नेतृत्व में बनी समिति ने प्रक्रिया तेज कर दी है. करीब चार दशक बाद रत्न भंडार का दरवाजा खोले जाने को लेकर सभी को इंतजार है. हालांकि, 1985 में भी एक बार ये दरवाजा केवल मरम्मत के लिए खोला गया था.
आखिरी बार मंगर के रत्न भंडार का दरवाजा 1985 में खुला था. हालांकि, तब केवल मरम्मत की गई थी. इसके पहले खजाने का लेखा-जोखा करने के लिए दरवाजा साल 1978 में खोला गया था. अब एक बार फिर से मंदिर के रत्न भंडार के मुआयने के लिए दरवाजे को खोला जा रहा है.