सपा की तीसरी पीढ़ी राजनीति में एंट्री? अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में अखिलेश के साथ नजर आईं बेटी अदिति
मां डिंपल यादव के बाद अब अदिति यादव अपने पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में दिखाई दी हैं. हाल ही में वो जम्मू कश्मीर के नए सीएम उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थी. इस समारोह अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन भी शामिल हुए थे. इस दौरान की तस्वीरें सपा नेता ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ इंडी गठबंधन के कई नेता भी समारोह में शामिल हुए. अखिलेश के साथ उनकी बेटी अदिति यादव और बेटा अर्जुन यादव भी दिखाई दिए.
अदिति यादव
इससे पहले अदिति यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान मां डिंपल यादव के लिए प्रचार प्रसार करते हुए देखा गया था. उस दौरान वो घर-घर जाकर वोट मांगती हुई नजर आई थी. उन्होंने यूपी के मैनपुरी में घर-घर जाकर छोटी सभाएं की और मां डिंपल यादव के लिए वोट करने की अपील की थी.
राजनीतिक कार्यक्रम
ऐसे में एक बार फिर अदिति यादव अपने पिता के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में देखी गई हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अदिति भी आगे चलकर राजनीतिक में एंट्री ले सकती हैं. कहा जा रहा है कि सपा की तीसरी पीढ़ी के रूप में अदिति राजनीति में एंट्री लेंगी.
अखिलेश यादव का परिवार
अखिलेश यादव की शादी डिंपल यादव से हुई है, जो सांसद हैं. दोनों के तीन बच्चे हैं; दो बेटियां अदिति और टीना, और एक बेटा, अर्जुन है. अखिलेश एक सिविल इंजीनियर, कृषक और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. उन्हें खेलों में गहरी दिलचस्पी है, मुख्य रूप से फुटबॉल और क्रिकेट में. उनके पसंदीदा शगल हैं पढ़ना, संगीत सुनना और फिल्में देखना.
अदिति यादव
अदिति यादव 21 साल की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अदिति ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज से की है. वो फिलहाल लंदन में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही है.