घने कोहरे के कारण नहर में जा गिरी कार, शिक्षक दंपत्ति की मौके पर ही मौत
रविवार सुबह पंजाब के मोगा जिले में एक दुखद सड़क हादसे में दो सरकारी स्कूल टीचरों की मौत हो गई, जब घने कोहरे के कारण उनकी कार नहर में गिर गई.

नई दिल्ली: पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सरकारी स्कूल शिक्षकों की मौत हो गई, जब उनकी कार घने कोहरे के कारण नहर में जा गिरी.यह दुखद हादसा तब हुआ, जब दंपति चुनावी ड्यूटी के लिए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे.पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
कैसे हुआ हादसा
पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह घना कोहरा था, जिससे सड़क पर आगे दिखने की क्षमता बेहद कम हो गई थी.इसी दौरान जस करण सिंह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को उनके जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव ड्यूटी के लिए गाँव संगतपुरा के मतदान केंद्र तक छोड़ने के लिए कार चला रहे थे.अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बह रही नहर में जा गिरी.दोनों को स्थानीय लोगों और राहत कर्मियों ने कार से बाहर निकाला, लेकिन वे पहले ही दम तोड़ चुके थे.
दंपति सुबह के समय ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे.सरकारी स्कूल में अंग्रेजी मास्टर के पद पर सेवारत जसकरण सिंह मूल रूप से मानसा जिले के निवासी थे, जबकि कमलजीत कौर भी सरकारी शिक्षिका थीं.पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता गंभीर रूप से कम थी, जिससे चालक को सड़क की स्थिति का अंदाजा नहीं हो सका और कार सीधे नहर में जा गिरी.
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और नहर से दोनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आसपास के लोग इस हादसे से सदमे में हैं और प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा रेलिंग या संकेत लाइट्स लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.
पिछले दो दिनों में कोहरे से जुड़े अन्य हादसे
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों के भीतर उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में कम दृश्यता के चलते कई जगह वाहनों की टक्कर, पलटने और सड़क से फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं. कुछ मामलों में लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रशासन लगातार वाहन चालकों से सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की अपील कर रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में घना कोहरा सड़क यात्राओं के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.कम दृश्यता से वाहन नियंत्रण खो सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है.उनसे कहा गया है कि धीमी गति से ड्राइविंग, फॉग लाइट का उपयोग और सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहद आवश्यक है।


