score Card

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: घने कोहरे के कारण 8 गाड़ियां आपस में भिड़ीं, बस चालक की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के कम विजिबिलिटी के कारण बड़ा हादसा हो गया. एक स्लीपर बस तेज रफ्तार में आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. कोहरा इतना घना था कि ड्राइवर को सामने का कंटेनर तक नजर नहीं आया. जोरदार टक्कर से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों और बस क्लीनर को गंभीर चोटें आईं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर जान ले ली. आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के कम दृश्यता के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए. इसी दौरान सड़क पर खड़े एक कंटेनर ट्रक में पीछे से स्लीपर बस जा घुसी, जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार यात्रियों और स्टाफ को गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग स्थानों पर कुल करीब आठ वाहनों के टकराने की जानकारी सामने आई है.

बिहार जा रही स्लीपर बस का भीषण एक्सीडेंट

हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गौरिया कला गांव के पास हुआ. बिहार नंबर की स्लीपर बस (BR31 PB 1342) जयपुर से लखनऊ होते हुए बिहार जा रही थी. घना कोहरा होने के कारण चालक को आगे खड़े कंटेनर का अंदाजा नहीं हो सका और तेज रफ्तार बस सीधे उसमें जा टकराई.

बस चालक की मौके पर मौत, चार गंभीर घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस में सवार करीब 20 यात्रियों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस क्लीनर हरिओम भी बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल क्लीनर हरिओम मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसने बताया कि कोहरा इतना घना था कि सामने खड़े दो कंटेनर दिखाई नहीं दिए और अचानक हादसा हो गया.

पुलिस और यूपीडा की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीमें मौके पर पहुंचीं. सभी घायलों को तत्काल सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोहरे के कारण कई जगह टकराए वाहन

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इसी घने कोहरे की वजह से एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग स्थानों पर करीब आठ वाहन आपस में टकराए. हालांकि अन्य घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और केवल वाहन क्षतिग्रस्त हुए. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को फिर से सुचारु करा दिया गया है.

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान गति सीमित रखें, फॉग लाइट का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

calender
14 December 2025, 02:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag