score Card

केरल निकाय चुनाव परिणाम के बाद LDF और UDF कार्यकर्ताओं में झड़प, कई जगहों पर भड़का हिंसा

कन्नूर के उलिक्कल में भी तनाव चरम पर पहुंच गया, जब CPI और UDF के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस और धक्का-मुक्की शुरू हो गई, माहौल एकदम से गर्म हो उठा. मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और लाठीचार्ज व समझाइश के जरिए भीड़ को तितर-बितर किया गया. जिससे बड़ा बवाल होते-होते टल गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे घोषित होते ही राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई. पुलिस के मुताबिक, माकपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों ने कई इलाकों में तनाव की स्थिति पैदा कर दी. अलग-अलग जिलों से तोड़फोड़, पथराव और हमलों की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने बताया कि हालात को काबू में करने के लिए कई जगह अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. कुछ घटनाओं में लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कई मामलों में केस दर्ज किए गए हैं.

कोझिकोड में कांग्रेस कार्यालय पर हमला

कोझिकोड जिले के एरामाला इलाके में कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन पर हमला करने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, करीब 200 लोगों की भीड़ ने कार्यालय तक मार्च किया और इमारत को नुकसान पहुंचाया. इस तोड़फोड़ में लगभग 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना के बाद UDF कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव और बढ़ गया. बाद में पुलिस ने अतिरिक्त बल भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया.

जीत जुलूस पर पथराव

मराड इलाके में UDF की जीत के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कई लोग घायल हुए, जिन्हें चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया.

वायनाड में गाड़ियों पर हमला और जवाबी कार्रवाई

वायनाड जिले के सुल्तान बाथेरी में CPI(M) कार्यकर्ताओं पर एक UDF कार्यकर्ता और उसके परिवार को ले जा रही कार पर हमला करने का आरोप है. अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में करीब 40 लोग शामिल थे और पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में UDF कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया, जब उन्होंने एक CPI(M) कार्यकर्ता पर कथित तौर पर हमला किया, जिसने अपने घर के पास पटाखे फोड़ने पर आपत्ति जताई थी.

कन्नूर और कासरगोड में झड़पें

कन्नूर जिले के पनूर में CPI(M) कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम लीग से जुड़े लोगों के घरों पर हमला करने का आरोप है. घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, हिंसा तब शुरू हुई जब CPI(M) कार्यकर्ताओं ने UDF की जीत रैली को रोकने की कोशिश की. इस दौरान कुछ UDF नेता घायल हुए.

उलिक्कल (कन्नूर) में भी CPI(M) और UDF कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया.

तिरुवनंतपुरम और अन्य इलाकों में तनाव

कासरगोड जिले के बेडकम में LDF की जीत रैली उस समय हिंसक हो गई, जब CPI(M) कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर UDF कार्यकर्ताओं को इलाके से गुजरने से रोका. स्थिति संभालते समय कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. वहीं, तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्यात्तिनकारा में CPI(M) और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

calender
14 December 2025, 01:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag