score Card

भारत के खिलाफ जहर उगलने की कट्टरपंथी को मिली सजा! उस्मान हादी के सिर में लगी गोली, ICU में लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग

आज ढाका में कट्टरपंथी विचारों वाले नेता शरीफ उस्मान हादी पर जानलेवा हमला हुआ. कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर गोली चलाई, जिसके कारण उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 दिसंबर 2025 को एक बड़ा हमला हुआ. कट्टरपंथी विचारों वाले नेता शरीफ उस्मान हादी पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई. बता दें, 30 वर्षीय हादी 'इंकलाब मंच' के प्रवक्ता हैं और ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बनने वाले थे. हमले में उनके सिर में गोली लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई.

हमले की घटना

दोपहर करीब 2:25 बजे पल्टन इलाके के बिजॉयनगर में यह वारदात हुई. हादी जुमे की नमाज अदा करके ऑटो-रिक्शा पर सवार थे और चुनाव प्रचार की ओर जा रहे थे. मोटरसाइकिल पर आए तीन हमलावरों ने पास से गोली मारी. सीसीटीवी में साफ दिखा कि पीछे बैठे शख्स ने सिर पर निशाना साधा. 

फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए. हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, फिर एवरकेयर अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली सिर में लगी और हालत नाजुक है.

फेसबुक पर पोस्ट किया विवादित नक्शा 

हादी जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों में थे, जिसने शेख हसीना की सरकार गिराई. वे कट्टर इस्लामी विचार धारा से जुड़े माने जाते हैं. हादी भारत विरोधी बयान देते रहते थे.

हमले से कुछ घंटे पहले उन्होंने फेसबुक पर एक विवादित नक्शा पोस्ट किया, जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्य बांग्लादेश का हिस्सा दिखाए गए थे. यह 'ग्रेटर बांग्लादेश' की पुरानी अवधारणा से जुड़ा है, जो कुछ कट्टर समूह प्रचारित करते हैं.

पुलिस जांच और राजनीतिक प्रतिक्रिया

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने हमले की निंदा की और जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए. कई राजनीतिक दलोंने भी घटना पर चिंता जताई. वहीं ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के कमिश्नर शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने इस मामले पर कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए कम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमलावर हादी का पीछा कर रहे थे और मौका पाते ही उनपर फायरिंग की. चुनाव से ठीक पहले यह हमला बांग्लादेश की राजनीति में नई उथल-पुथल पैदा कर सकता है.

calender
14 December 2025, 12:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag