score Card

कोलकाता में मेसी कार्यक्रम में बवाल: BJP ने TMC सरकार पर लगाया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का आरोप

टीएमसी पर तंज कसते हुए बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीया ने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स को एक्स पर शेयर किया और कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल के लिए वैश्विक शर्मिंदगी बन गई है. उन्होंने विदेशी अखबारों की हेडलाइंस साझा करते हुए चुटकी ली कि बंगाल की यह हरकत अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है, जो राज्य के लिए बेहद शर्मनाक है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जोरदार हमला बोला है. BJP ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया. IT सेल प्रमुख अमित मलवीय ने इस घटना को 'वैश्विक शर्मिंदगी' करार दिया और विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स को साझा करते हुए कहा कि यह बंगाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी है.

मलवीय ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि संदेशखाली से लेकर मेसी मेस तक ममता बनर्जी ने बंगाल को अंतरराष्ट्रीय बदनामी दी है. कोलकाता के लिए जो गर्व का पल होना चाहिए था, वह प्रशासनिक विफलता का पाठ्यपुस्तक उदाहरण बन गया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में TMC सरकार की गड़बड़ी ने सिर्फ कार्यक्रम को नहीं डिगाया बल्कि बंगाल को वैश्विक स्तर पर शर्मसार कर दिया.

TMC पर BJP का हमला

मलवीय ने कहा कि यह घटना सिर्फ स्टेज तक सीमित नहीं थी, बल्कि पश्चिम बंगाल की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर धूमिल कर दिया. उन्होंने कहा कि खाली माफी और दोषारोपण प्रणालीगत अक्षमता और असफल प्रशासन को नहीं छुपा सकते. अब राज्य को ऐसी पारदर्शिता और नेतृत्व की आवश्यकता है, जो वास्तव में काम कर सके.

उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम जो जनता के लिए था, उसे चुपचाप एक बंद, विशेष आयोजन में बदल दिया गया. कमजोर समन्वय, सीमित पहुंच और छवि नियंत्रण के निराशाजनक प्रयासों ने अफरा-तफरी पैदा की, जबकि वैश्विक आइकॉन को आम जनता से दूर रखा गया.

विपक्ष ने भी उठाए सवाल

BJP नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स साझा की और कहा कि इस घटना ने कोलकाता को 'वैश्विक हंसी का पात्र' बना दिया है. उन्होंने कहा कि माफी और किसी 'बलि का बकरा' खोजने से TMC सरकार की गंभीर अक्षमता नहीं छिप सकती.

अधिकारी ने गवर्नर CV आनंद बोस को पत्र लिखकर घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने पत्र में दावा किया कि प्रशंसकों को मूलभूत सुविधाएं और गरिमामय देखने का अधिकार नहीं मिला, क्योंकि VIP मौजूदगी और मनमाने प्रतिबंधों ने सभी सुविधाओं पर कब्जा कर लिया.

गिरफ्तारी और जांच

घटना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार किया है. वहीं, ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

calender
14 December 2025, 12:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag