score Card

मोबाइल देखते-देखते होटल मालिक को आया हार्ट अटैक , नीचे गिरा और हो गई मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले के नारनौल में एक होटल मालिक की अपनी दुकान में अचानक मौत हो गई, जब वह अपना मोबाइल फ़ोन देख रहा था। इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मृतक कुर्सी पर बैठे-बैठे गिर गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक होटल मालिक की अपनी ही दुकान में अचानक मौत हो गई, जब वह मोबाइल फोन पर कुछ देख रहे थे.घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक को कुर्सी पर बैठे-बैठे गिरते देखा जा सकता है.इस अप्रत्याशित हादसे ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है और स्वास्थ्य जोखिमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानें  पूरा मामला 

घटना शुक्रवार शाम को उस समय घटी, जब 42 वर्षीय सुनील शर्मा अपने होटल के काउंटर के पास कुर्सी पर बैठे मोबाइल फ़ोन देख रहे थे.जानकारी के अनुसार वह अपने घर से खाना खा कर टहलने के बाद होटल लौटे थे.वह होटल किराये पर देते थे और पशु आहार बनाने का काम भी करते थे.


सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि मोबाइल देखते-देखते उनकी पीठ झुकने लगी, मानो नींद आने लगी हो.कुछ ही देर में वे अचानक अपनी कुर्सी से नीचे गिर गए.वहां मौजूद किरायेदार और होटल के कर्मचारी उन्हें तुरंत उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिवार में छाया मातम 

सूत्रों के मुताबिक सुनील तीन बच्चों के पिता थे, दो लड़के और एक बेटी.उनके बड़े बेटे की उम्र लगभग 15 वर्ष है जबकि बेटी 13 वर्ष की और छोटा बेटा उससे भी छोटा है. सुनील की इस आकस्मिक मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है.पड़ोसी और होटल के कर्मचारी भी इस अप्रत्याशित मौके पर स्तब्ध हैं.पहचान के आधार पर उनके परिजन और पुलिस को सूचना दी गई.उनका पोस्टमार्टम कनीना के अस्पताल में कराया जाएगा.

घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरानी जता रहे हैं कि तमाम समय मोबाइल स्क्रीन देखते हुए अचानक हार्ट अटैक कैसे आ सकता है.विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि हार्ट फेल का सीधा कारण तनाव, स्वास्थ्य स्थिति या कुछ और था, लेकिन यह घटना सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता याद दिलाती है.

ध्यान देने वाली बात 

हालांकि पुलिस और अस्पताल की रिपोर्ट अभी तक अंतिम रूप से नहीं आई है, लेकिन यह घटना यह याद दिलाती है कि किसी भी उम्र में अचानक स्वास्थ्य समस्याएँ आ सकती हैं, खासकर जब व्यक्ति लंबे समय तक किसी एक गतिविधि में व्यस्त हो.चाहे वह फोन देखना हो या अन्य किसी कम गतिशील कार्य में लगा रहना.स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित चेक-अप और समय-समय पर आराम लेना बेहद ज़रूरी है.

calender
14 December 2025, 11:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag