ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए... कोलकाता में मेसी इवेंट बवाल को लेकर असम CM हिमंता बिस्वा का तीखा हमला
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान मची भगदड़ और अफरा-तफरी पर पश्चिम बंगाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और VIP कल्चर के चक्कर में आम लोग कितनी मुश्किल में पड़ जाते हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण ये घटना है.

नई दिल्ली: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के शनिवार को कोलकाता दौरे के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है और राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
मेसी के ‘GOAT टूर 2025’ के तहत कोलकाता आगमन के दौरान हुई अफरा-तफरी का जिक्र करते हुए सरमा ने इसे VIP कल्चर का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में जवाबदेही तय होनी चाहिए और इसकी शुरुआत शीर्ष स्तर से होनी जरूरी है.
हिमंत बिस्वा का सवाल
हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री, जो मुख्यमंत्री भी हैं और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इवेंट ऑर्गनाइजर की गिरफ्तारी को न तो सही ठहरा रहे हैं और न ही उसका विरोध कर रहे हैं. पहली जिम्मेदारी राज्य के गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर की है.
ममता सरकार पर भीड़ प्रबंधन में नाकामी का आरोप
सरमा ने अन्य राज्यों में हुए बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों का उदाहरण देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भीड़ को संभालने में सरकार पूरी तरह विफल रही. उन्होंने कहा कि ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद, गुवाहाटी की सड़कें तीन दिनों तक लगभग 10 लाख लोगों से भरी हुई थीं, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ. पोस्ट मेलोन का फंक्शन यहां शांति से हुआ. लगभग 50 हजार लोग वहां गए थे और कोई घटना नहीं हुई.
मुंबई से तुलना, बंगाल पर सवाल
असम के मुख्यमंत्री ने मुंबई में हुए महिला विश्व कप फाइनल का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि लेकिन पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. वहां VIP कल्चर चरम पर है. उनका कहना था कि जहां दूसरे राज्यों में बड़े आयोजन सुरक्षित तरीके से संपन्न हो जाते हैं, वहीं बंगाल में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं.
ममता बनर्जी को आत्ममंथन करना चाहिए
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि इस घटना से राज्य के नेतृत्व को आत्ममंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेसी पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श हैं. ममता बनर्जी को आत्ममंथन करना चाहिए. बंगाल में हर दिन निर्दोष लोगों पर अत्याचार होते हैं. यह चिंता का विषय है.


