आपके फोन की बैटरी चुपके से चूस रहा Instagram? जानिए असली वजह और बचने का तरीका!
क्या आपको भी ये लगता है कि फोन को फुल चार्ज करने के कुछ ही घंटों बाद बैटरी अचानक तेज़ी से डिस्चार्ज होने लगती है? अगर हां, तो जरा सोचिए इसके पीछे आपका प्यारा इंस्टाग्राम ही बड़ा विलेन हो सकता है. हां, वही रील्स देखते-देखते घंटों बीत जाते हैं और पता ही नहीं चलता कि बैटरी कहां गायब हो गई. तो अगली बार बैटरी कम होने की शिकायत करने से पहले, इंस्टाग्राम को थोड़ा ब्रेक देना बनता है.

नई दिल्ली: अगर आपने भी हाल के दिनों में गौर किया है कि फोन चार्ज करने के कुछ ही समय बाद बैटरी तेजी से गिरने लगती है, तो इसकी एक बड़ी वजह Instagram हो सकता है. आज के दौर में यह ऐप सिर्फ फोटो देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि वीडियो, रील्स, लाइव स्ट्रीम और मैसेजिंग जैसी कई सुविधाएं एक साथ देता है, जो फोन की बैटरी पर भारी पड़ती हैं.
लगातार बढ़ते इस्तेमाल और फीचर्स के कारण Instagram अब सबसे ज्यादा बैटरी खपत करने वाले ऐप्स में शामिल हो गया है. खासकर तब, जब यूजर को पता भी नहीं चलता और बैकग्राउंड में ऐप लगातार फोन के संसाधनों का इस्तेमाल करता रहता है.
बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहता है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम सिर्फ तभी काम नहीं करता जब आप उसे खोलते हैं. कई बार यह बैकग्राउंड में भी एक्टिव रहता है. नोटिफिकेशन भेजने, नए कंटेंट को ऑटो-रीफ्रेश करने और मैसेज सिंक करने के लिए यह लगातार इंटरनेट और प्रोसेसर का उपयोग करता है. कमजोर नेटवर्क की स्थिति में यह प्रक्रिया और ज्यादा बैटरी खपत करती है.
रील्स और वीडियो से बढ़ता है बैटरी पर दबाव
इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. ये वीडियो हाई-क्वालिटी में स्ट्रीम होते हैं, जिससे स्क्रीन, प्रोसेसर और इंटरनेट तीनों पर ज्यादा लोड पड़ता है. ऑटो-प्ले फीचर के चलते एक वीडियो खत्म होते ही दूसरा वीडियो चलने लगता है और यूजर को अंदाजा भी नहीं होता कि बैटरी कब तेजी से खत्म हो गई.
लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन भी हैं वजह
इंस्टाग्राम कई बार लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन जैसी परमिशन का इस्तेमाल करता है. स्टोरी या रील बनाते समय कैमरा और वीडियो प्रोसेसिंग लंबे समय तक एक्टिव रहती है. अगर लोकेशन हमेशा ऑन रहती है, तो GPS के कारण बैटरी की खपत और बढ़ जाती है.
पुराने वर्जन और बग्स से बढ़ सकती है समस्या
अगर आपके फोन में इंस्टाग्राम का पुराना वर्जन इंस्टॉल है, तो उसमें मौजूद बग्स बैटरी ड्रेन की समस्या को और गंभीर बना सकते हैं. कई बार नए अपडेट में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन बेहतर किया जाता है, लेकिन अपडेट न करने पर ऐप जरूरत से ज्यादा सिस्टम संसाधनों का इस्तेमाल करने लगता है.
इंस्टाग्राम से होने वाला बैटरी ड्रेन कैसे कम करें?
बैटरी बचाने के लिए कुछ छोटे बदलाव काफी असरदार हो सकते हैं. ऐप की सेटिंग में जाकर वीडियो ऑटो-प्ले को बंद करें और गैर-जरूरी नोटिफिकेशन सीमित करें. फोन की सेटिंग में इंस्टाग्राम के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी पर कंट्रोल लगाएं. साथ ही, ऐप और फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर रखें.
समझदारी से इस्तेमाल, लंबी बैटरी लाइफ
इंस्टाग्राम को पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं है, लेकिन इसका समझदारी से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. सही सेटिंग्स और थोड़ी सावधानी के साथ आप बैटरी की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं और बिना बार-बार चार्जर ढूंढे इंस्टाग्राम का आनंद ले सकते हैं.


