score Card

नए लेबर कानून से कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, अब हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन का मिलेगा आराम!

सरकार द्वारा न्यू लेबर कोड की घोषणा के बाद एक नया नियम सामने आया है, जिसमे बताया गया है कि अब भारतीय कर्मचारियों को हफ्ते से सिर्फ 4 दिन काम करना होगा बाकि 3 दिन उन्हें पेड छुट्टी मिलेगी.

नई दिल्ली: सरकार द्वारा न्यू लेबर कोड की घोषणा कर दिया गया है. नए लेबर कानून के आने से भारतीय कर्मचारियों को बहुत फायदा और राहत मिली है. अब ग्रेच्युटी पाने के लिए आपको 5 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि एक साल में ही आपको ग्रेच्यटी मिल जाएगी.

ऐसे ही बहुत सारे फायदे न्यू लेबर कोड नियम के तहत मिल रहा है. लेकिन एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसने फायदा के साथ-साथ राहत देने का भी काम किया है.

हफ्ते में 4 दिन का वर्क कल्चर

कई ऐसे देश है, जहां कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन या दो दिन नहीं बल्कि 3 दिन की छुट्टी मिलती है, जिसके पैसे भी नहीं कटते. यह वर्क कल्चर आपको  जापान, स्पेन, जर्मनी जैसे देशों में देखने को मिलते थे लेकिन अब आपको यह कल्चर भारत में भी देखने को मिलेगा. 

5 दिन वर्किंग कल्चर 

भारत में कर्मचारियों को छुट्टी को लेकर बहुत दिक्कते झेलनी पड़ती है. नए लेबर कानून के तहत कुछ समय पहले खबर आई थी कि सभी भारतीय कंपनियां सिर्फ 8 घंटे ही कर्मचारियों से काम करवा सकती है. साथ ही ये भी जानकारी सामने आई थी कि अगर कोई कंपनी 9 घंटे तक काम करवा रही है, तो उन्हें हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही ऑफिस बुलाना होगा और 2 दिन उन्हें पेड छुट्टी देनी होगी. 

4 दिन का वर्क कल्चर होगा लागू 

नए लेबर कोड के बाद भारत में अब 4 दिन का वर्क कल्चर लागू होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद लेबर मिनिस्ट्री द्वारा दिया गया है. लेबर मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपडेट देते हुए बताया कि लेबर कोड 12 घंटे हर रोज काम करने पर 4 दिन का वर्क कल्चर की अनुमति देता है.

यानी कि अगर आप 12 घंटे ऑफिस में काम करते हैं, तो आपको सिर्फ 4 दिन ही हफ्ते में ऑफिस जाना होगा बाकी 3 दिन पेड छुट्टी मिलेगी. साथ ही आपको बता दें, यह नया कानून 1 अप्रैल से लागू होगा.

calender
14 December 2025, 03:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag