Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. चारों ओर कोहरे की चादर बिछी हुई है और ठंडी हवाएं चल रही है. लोगों की सुबह ठिठुरन के साथ हो ही है. हरियाणा, पंजाब और बिहार सहित कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी कोहरे की स्थिति यही बनी रहेगी. इस वजह से दोनों दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली की बात करें तो राजधानी में न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को भी कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी के मुताबिक पिछले असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ों में भी बर्फबारी के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.